विद्युत कर्मी के साथ गांव वालों ने किया मारपीट

0
59

बांसडीह (बलिया )

जिला के बांसडीह थाना व कोतवाली क्षेत्र के गंग भेद गांव में विद्युत कर्मी वसूली करने गए थे गांव वालों ने दौड़ा दौड़ा के मारा
सूत्रों के अनुसार पता चला है कि गंग भेद गांव में कुछ विद्युत कर्मी बिजली का बिल वसूली करने गए थे  कि कुछ वाद विवाद बढ़ गया जिसको लेकर गांव वालों लोंो ने विद्युत कर्मियों को दौड़ा कर मारने लगे लोगों से बातचीत करने से पता चला है कि काफी भारी मात्रा में इस गांव में बिजली कटौती होती है इसी वजह से कुछ गुस्साए हुए गांव वालों ने विद्युत कर्मियों को देखा दौड़ा-दौड़ा कर के मारने लगे जैसे तैसे ग्रामीणों से जान बचाकर का भागे।

विद्युत कर्मियों ने बांसडीह कोतवाली में जाकर के एफ आई आर लिखवाए बांस पुलिस ने इस मामले की जांच करने में लगी है।

पत्रकार मनोज कुमार की रिपोर्ट

In