चंदवक, जौनपुर।औड़िहार जौनपुर रेल प्रखंड के डोभी रेलवे स्टेशन के समीप गेट नं.12 से गेट नं.13 के मध्य उत्तर तरफ संपर्क मार्ग व पुरानी क्रासिंग को खोलने को लेकर ग्रामीणों ने प्रधान अमरजीत यादव व पूर्व प्रधान श्री प्रकाश यादव गुड्डू के नेतृत्व में मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पांडेय को पत्रक सौंपा।ग्रामीणों ने दर्जनों गांवों को पुरानी क्रोसिंग बन्द होने से हो रही असुविधा से डीआरएम को अवगत कराया।श्री पांडेय ने ग्रामीणों की बातों को ध्यान से सुना तथा समस्या की गंभीरता को देखते हुए स्थलीय निरीक्षण कर समस्या को बारीकी से समझा।उन्होंने समस्या समाधान का ग्रामीणों को आश्वासन दिया।इस अवसर पर प्रधान रमेश यादव,पूर्व प्रधान राम अनुज यादव,रामेश्वर सिंह,पूर्व प्रधान योगेंद्र प्रताप सिंह,भोनू यादव,दयाराम यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
दुधौड़ा को स्टेशन बनाने की मांग
चंदवक, जौनपुर।मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पांडेय के दुधौड़ा हाल्ट पर निरीक्षण के दौरान पहुचने पर दुधौड़ा को स्टेशन बनाने की मांग से संबंधित पत्रक भाजपा के मंडल अध्यक्ष संजय पांडेय के नेतृत्व में ग्रामीणों ने सौंपा।इस अवसर पर आशीष सिंह,उमाशंकर सिंह, चंद्रकेश जायसवाल, रमेश यादव,ताड़केश्वर सिंहसहित अन्य लोग उपस्थित थे