गांव वालों ने छुट्टा पशुओं को विद्यालय में बंद किया

0
90

नासिरपुर/ गाजीपुर के मनिहारी ब्लॉक के अंतर्गत नासिरपुर के प्राइमरी स्कूल में किसानों ने छुट्टा पशुओं को बंद कर रखा है। वहां मौजूद कुछ किसानों से जब हमने बात की, तो उनका कहना है कि इस कड़ाके की ठंडक में जब कोई अपने घर से बाहर निकालना नहीं चाह रहा है। पशुओं ने हम लोगों को इतना परेशान कर रखा हैं, कि हम लोगों को इस ठंडक में भी रात – दिन अपनी फसल को बचाने के लिए खेत में जाना पड़ रहा है। जिससे हम लोगों को आए दिन ठंडक भी लग जा रही है। हम लोग उससे भी परेशान हैं। और दवा दारू में पैसा बर्बाद हो रहा है। इन पशुओं को सरकार के आदेश के बाद भी इनको आश्रय गृह में नहीं पहुंचाया जा रहा है। जिससे यह परेशानी हम लोग झेल रहे हैं। मौके पर जगन्नाथ चौहान, रामानंद चौहान, हरिओम चौहान, शंभू चौहान अशोक चौहान, सदानंद चौहान, अजीत चौहान, लाल जी गुप्ता, रमेश चौहान, सामा चौहान आदि लोग उपस्थित थे।

रिपोर्ट – के मास न्यूज़,
संवाददाता – जयप्रकाश चंद्रा,
गाजीपुर

In