छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान निकाली गई

0
436

गाजीपुर/बहरियाबाद। मतदाता जागरूकता अभियान के निमित्त जिला गाज़ीपुर डी एम के निर्देशानुसार गुरुवार को प्रातः स्थानीय कस्बा स्थित सुभाष विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के सैकड़ों छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई।रैली के दौरान नारों,गीतों स्लोगन लिखी तख्तियों व बैनर पोस्टर के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया।वहीं वक्ताओं ने मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए लोगों को प्रेरित करने का आग्रह किया।

प्रातः 8:00 से ही हाथों में विभिन्न प्रकार के स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर छात्र-छात्राएं आना आरंभ कर दिए।9:00 बजे प्रबंधक अजय सहाय ने हरी झंडी दिखाकर छात्र-छात्राओं को रवाना किया मतदाताओं को जागरूक करने के लिए परिसर से निकल आराजी कस्बा चक काफिया,चक फरीद आदि गांव का भ्रमण कर विद्यालय परिसर में पहुंचे जहाँ पर संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य शिव वचन पांडे ने कहा कि लोकतंत्र के इस त्यौहार में हमें ईमानदारी से अपनी भूमिका मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराने के साथ ही नाम शुद्धिकरण कराने के लिए जागरूक कराना हमारा नैतिक दायित्व है पास पड़ोस में जिनकी उम्र 18 वर्ष हो गई हो उन्हें मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए फार्म 6, जिनके नाम अशुद्ध होने पर शुद्ध करने के लिए फार्म 8 तथा मृतकों के नाम निष्कासित करने के लिए अपने-अपने बूथों पर जाकर फार्म 7 भरने के लिए प्रेरित करें।मतदाता रैली के दौरान बहरियाबाद थानाध्यक्ष अगम दास मय फोर्स साथ-साथ रहे तथा ट्रैफिक कंट्रोल में भी लगे रहे। इस दौरान विनोद श्रीवास्तव,ओम प्रकाश,अनिल कुमार,रामप्यारे,फूलचंद यादव,गुलाब गुप्ता,आध्या पटेल,सदानंद यादव,संतोष यादव,विनोद यादव,राजेश,हैदर अब्बास,संजय दुबे,संजय कुमार,कपिलदेव यादव,अरविंद यादव मौजूद रहे संचालन का कार्यभार निसार अहमद फैज ने किया।

के मास न्यूज-सादात ब्लाक/ संवाददाता-अरुण कुमार यादव

In