चन्दौली : चकिया , सैदुपुर बाजार में सम्पूर्ण हेल्थ क्लिनिक का उद्घाटन माननीय चकिया विधायक श्री शारदा प्रसाद जी के द्वारा किया गया है । यह क्लिनिक सम्पूर्ण जनहित विकास फाऊडेसन ट्रस्ट के द्वारा संचालित किया जायेगा । क्लिनिक खोलने उदेश्य गरीब लाचार लोगों को न्यूनतम फीस में दवा ईलाज मिल सकें ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री शिवपाल शर्मा जी ने बताया हमारे क्लिनिक पास आधुनिक सुबिधा है जिसके माध्यम से किसी भी देश या राज्य में बैठे डाक्टर को दिखाकर अपना ईलाज करा सकते हैं! उद्घाटन कार्यक्रम में उपस्थित रहें विधायक प्रतिनिधि अश्विन दुबे, डाक्टर बंगाली, ओनकार, रिटील राव, सतीश, अभिषेक, सैबी, लक्ष्मण, केंद्रीय मानवअधिकार सेवा संगठन के मण्डल उपाध्यक्ष राजेन्द्र प्रजापति और समस्त क्षेत्रीय लोग
In