kmassnews/ठेकमा आजमगढ़ निर्माणाधीन राजमार्ग पर सुरक्षा मानकों की कमी के कारण भीषण दुर्घटना घटित होना आम बात हो गई है दुर्घटना में घायल ट्रक चालक गंभीर रूप से जख्मी है सुरक्षा मानकों एवं निर्माणाधीन गाइडलाइन का पालन ना होने के कारण कीमती जाने जा रही हैं एवं परिवार उजड़ रहे हैं आजमगढ़ इलाहाबाद राष्ट्रीय मार्ग पर बेसो नदी के नजदीक आमने सामने ट्रक में हुई जोरदार भिड़ंत होने के कारण मौके पर दोनों ट्रक के ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं
जिसमें दोनों ट्रक ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए विजय बहादुर 40 पुत्र राम प्रसाद सिरसा बाजार इलाहाबाद तथा अमित रावत पुत्र अशोक ग्राम गंगेव का निवासी है गाड़ी नंबर (1) up63k9677 (2)Rj29Ga5045. दोनों ड्राइवरों को प्रशासन के द्वारा ठेकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेफर किया गया खबर लिखे जाने तक किसी की मौत नहीं हुई है
