जौनपुर-शाहगंज क्षेत्र में खुटहन ब्लाक के अन्तर्गत ग्राम पंचायत बनहरा में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रधानी चुनाव मैं सरगर्मी बढ़ गई है लोग चुनाव की तैयारी जोर सोर से कर रहे हैं वहीं पर नई मतदाता सूची निकलने पर पता चला कि गांव के लगभग 200 लोगों का नाम मतदाता सूची से कट गया है लोगों ने प्रयास किया कि नए लोगों का नाम बढ़ाया जाए उधर नए लोगों को नाम बढ़ाने के बजाय कुछ मानिंद पुराने लोगों का भी नाम कट गया है ग्रामीण के समस्त लोगों ने बीएलओ को आरोप लगाया की बीएलओ ने अपनी मनमर्जी से कुछ गिने-चुने लोगों का नाम कटवाने व अपने पक्षपात के वोटरो के नाम बढ़ाने का कार्य किया है जिस पर ग्रामीणों ने बीएलओ पर घोर आरोप लगाया गया है और ग्रामीण के समस्त लोगों ने मिलकर उप जिलाधिकारी शाहगंज को ज्ञापन सौंपा जबकि उप जिला अधिकारी शाहगंज को पहले ही कई बार मतदाता सूची को लेकर बीएलओ के खिलाफ मतदाता सूची में धांधली के संबन्ध मे ज्ञापन सौंपा गया था लेकिन फिर भी इस बिषय पर उप जिलाधिकारी शाहगंज ने कोई संज्ञान नहीं लिया जिसके कारण बीएलओ की अपनी मनमानी सफल रही जिसका विरोध करने के लिए गांव के नए युवा प्रत्याशी व गांव के कुछ माननीय लोगों ने इसके बारे में उप जिलाधिकारी शाहगंज को ज्ञापन सौंपा जिसमें शामिल माननीय योगेंद्र कुमार मौर्य, माननीय सुभाष चंद्र प्रजापति, माननीय सौरभ कुमार अग्रहरी, माननीय डॉ0 रामरूप मौर्य,श्री राममूरत मौर्य, श्री बलिराम मौर्य,श्री गिरधारी गुप्ता, श्री चंद्रभान मौर्य,श्री कृपाशंकर मौर्य,श्री अमित मौर्य,श्री दीपक मौर्य,श्री धीरज मौर्य,श्री रवि मौर्य, श्री दीपक गुप्ता,श्री जगदीश मौर्य,श्री सीताराम गौतम आदि उपस्थित रहे।
संवाददाता- विनोद कुमार शाहगंज तहसील
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की नई मतदाता सूची मे वोटरो का नाम कटने पर ग्रामीणों ने वी.एल.ओ.पर गम्भीर आरोप – उपजिलाधिकारी को सौपा ज्ञापन
In
