नई दिल्ली :भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के खतरे को कम करने के लिए लॉकडाउन (Lockdown) किया गया है. इससे वायरस को कुछ हद तक नियंत्रित कर लिया गया है. यह उतने खतरनाक तरीके से नहीं फैल रहा है, जितनी आशंका थी. लेकिन लॉकडाउन ने दूसरी समस्या खड़ी कर दी है. इससे देशभर में प्रवासी मजदूर (Migrant Workers) वहीं अटक गए हैं, जहां लॉकडाउन से पहले थे. वे अपने गांव लौटना चाहते हैं. केंद्र सरकार इसके पक्ष में नहीं है. उसने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि ऐसा करने से स्वास्थ्य के प्रति गंभीर खतरा पैदा हो जाएगा. कोर्ट ने भी मामले में तत्काल कोई निर्देश जारी करने से इनकार कर दिया है. कोर्ट ने इस मामले में केंद्र से एक हफ्ते के भीतर इस पर मांगा है कि क्या इन प्रवासी मजदूरों को वापस भेजने का उसके पास कोई प्रस्ताव है. प्रवासी मजदूरों से जुड़ी कई याचिकाएं कोर्ट में दायर की गई हैं. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने मजदूरों की घर वापसी परर कोई भी निर्देश देने से इंकार कर दिया. कोर्ट ने कहा कि सरकार चाहे तो याचिका में की गई मांगों पर विचार कर सकती है.
लाकडाउन पार्ट 2:अब जल्दी घर वापस नहीं लौट पाएँगे प्रवासी मज़दूर,सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र की निर्देश जारी करने से किया इंकार
In
