सालाना 800 करोड़ कमाने वाले महिंद्र सिंह धोनी ने, COVID19 पीड़ितों को दिया 1 लाख का आर्थिक सहयोग

0
0

मुंबई :दुनियाभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते 23 ​हजार से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा बैठे हैं. भारत में इस महामारी से संक्रमित लोगों की संख्या 600 के पार पहुंच गई है. इस संकट से निपटने में मदद के लिए देश-विदेश की कई हस्तियां सामने आईं हैं. हालांकि अभी तक मौजूदा भारतीय टीम के किसी सितारे ने कोई बड़ी पेशकश नहीं की है, लेकिन पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और दिग्गज विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी ने पीड़ितों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है. कोरोना वायरस के चलते भारत में 21 दिनों का लॉकडाउन है, जो 14 अप्रैल तक चलेगा.

कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते सब कुछ ठप हो गया है, जिसका सीधा असर दिहाड़ी मजदूरों और उनके परिवारों पर पड़ रहा है. देश में सबसे ज्यादा 120 मामले महाराष्ट्र, खासकर मुंबई और पुणे से सामने आए हैं. ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने पुणे के दिहाड़ी मजदूरों के लिए एक लाख रुपये दान किए हैं. धोनी की इस आर्थिक मदद को लेकर उनके फैंस सोशल मीडिया पर जमकर नाराजगी जता रहे हैं.  फैंस ने कहा है कि सालाना 800 करोड़ रुपये कमाने वाले धोनी धोनी का सिर्फ एक लाख रुपये की मदद करना दुखद है.  वहीं सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने महाराष्ट्र सरकार और प्रधानमंत्री राहत कोष में 25-25 लाख रुपये दान दिया है.

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें