New Delhi :प्राइवेट सेक्टर बैंक एक्सिस बैंक (Axis Bank) मैक्स लाइफ इंश्योरेंस (Max Life Insurance) में 29 फीसदी हिस्सेदारी लेने की तैयारी में है. कंपनी ने आज इस डील का औपचारिक ऐलान कर दिया है. इस डील के पास मैक्स लाइफ इंश्योरेंस में एक्सिस बैंक की हिस्सेदारी बढ़कर 30 फीसदी हो जाएगी. मैक्स लाइफ में फिलहाल मैक्स फाइनेंशियल सर्विस की 72.5 फीसदी हिस्सेदारी है. वहीं मित्सुई सुमितो मो इंश्योरेंस (MSI) के पास 25.5 फीसदी हिस्सेदारी है. एक्सिस बैंक में इस कंपनी में माइनॉरिटी स्टेक होल्डर है. एक्सिस बैंक देश का तीसरा सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक है. वहीं मैक्स लाइफ इंश्योरेंस चौथी सबसे बड़ी प्राइवेट लाइफ इंश्योरेंस कंपनी है.
6 से 9 महीने के बीच पूरी होगी यह डील
डील होने के बाद मैक्स लाइफ- मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज और एक्सिस बैंक का ज्वाइंट वेंचर बन जाएगा. इसमें 70 फीसदी हिस्सेदारी मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज के पास और 30 फीसदी हिस्सेदारी एक्सिस बैंक के पास होगी. प्रस्तावित डील को रेगुलेटर की मंजूरी की भी जरूरत है.इस डील के बाद भी अनलजीत सिंह मैक्स लाइफ के प्रमोटर बने रहेंगे. और उनके सभी अधिकार पहले की तरह ही रहेंगे. 2019 में मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी का टर्नओवर 19,987 करोड़ रुपए है. रेगुलेटर की मंजूरी मिलने के बाद अगले 6 से 9 महीने के बीच यह डील पूरी होगी.



