तरवाॅ,आजमगढ़। तरवाॅ थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर नवापुरा ग्राम सभा में आज सुबह एक पोखरे से एक नाबालिक लड़की का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। आनन-फानन में तरवाॅ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर थाने आई। मिली जानकारी के अनुसार सुल्तानपुर नवापुरा ग्राम सभा की जाने वाली लकी 20 तारीख से घर से गायब थी घरवालों ने काफी खोजबीन किया लेकिन उसका कहीं भी पता नहीं चल पाया लेकिन आज सुबह ही गांव के बाहर एक पोखरे में एक लड़की का शव उतराया हुआ मिला। सुबह शौच के लिए जब ग्रामीण मैदान में गए तो पोखरी में एक लड़की का शव देखा इसकी जानकारी गांव में दी गई भनक लगते ही काफी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए और तरवा थाना पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची जिसकी शिनाख्त लकी के रूप में की गई। लड़की के भाई ने गांव के ही दो लोगों पर आरोप लगाया
In