दोस्त पुर/अखंड नगर
सुल्तानपुर।जिले में अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क हादसों में दो परिवारों को मातम में डुबो दिया। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की सर्विस लेन पर बीती रात वाहन की टक्कर से वृद्ध की मौत हो गई, जबकि अखण्डनगर बाजार में दोस्तपुर मार्ग पर मोटरसाइकिल दुर्घटना में युवक की जान चली गई और उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।अखण्डनगर थाना क्षेत्र के दादूपुर गांव के निकट रविवार रात हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार 58 वर्षीय बेचन दुबे को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। राहगीरों की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंचे अखण्डनगर कोतवाल दीपक कुशवाहा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। प्रार्थना पत्र मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।वहीं,सोमवार सुबह अखण्डनगर बाजार स्थित दोस्तपुर मार्ग पर एक और सड़क हादसा हुआ। मोटरसाइकिल सवार विकास उपाध्याय पुत्र विपिन कुमार निवासी प्राणनाथपुर बछेड़िया अखण्डनगर की मौके पर ही मौत हो गई। उसका साथी उत्कर्ष उपाध्याय पुत्र वीरेंद्र उपाध्याय निवासी बछेड़िया गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने तत्काल घायल को सीएचसी भिजवाया। प्रभारी निरीक्षक दीपक कुशवाहा ने बताया कि आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
के मास न्यूज संवाददाता दोस्त पुर