आजमगढ़/दीदारगंज: डीह कैथौली गांव में बडे़ पैमाने पर सरकारी धन गबन

0
0

आजमगढ़ जिले के फूलपुर तहसील के अन्तर्गत ग्रामसभा डीहकैथौली में विकाश के माडल और परिभाषा को बदलने की पूरी जिम्मेदारी ग्राम सचिव व ग्राम प्रधान ने संभाली है|पूरे गांव में बजबजाती नालियां बीमारियों को आमन्त्रित करती नजर आ रही हैं, डीहकैथौली ग्रामसभा के राजभर बस्ती में जाने वाले मेन पिच रोड के बीच में नालियां गन्दगी से भरी पडी़ हैं| डीहकैथौली गांव में विशाल धन गबन का मामला सामने आया है |
डीह कैथौली गांव के रहने वाले वीरेन्द्र मौर्य ने ग्रामप्रधान के खिलाफ आरटीआई के तहत ब्योरा मांगकर जांच कराया था वीरेन्द्र मौर्य ने कहा यह तीसरी बार जांच करने को अधिकारी आये हैं जितने भी जांच अधिकारी आते हैं सभी ग्रामप्रधान के दबाव में गलत आख्या लगवाकर निष्पक्षता पर धब्बा लगाते हैं|बतादें एक ही रास्तों पर कई बार पेरोल तैयार कर ग्रामसचिव की मिली भगत से भारी धन गबन किया गया है| मिडिया से मुखातिब गांव के लोग जांच अधिकारी से संतुष्ट नहीं दिखे|
इस मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे

निशान्त गौतम

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें