आजमगढ़/फूलपुर:नलों के बहते पानी बन रहे सड़कों के टूटने का कारण और हो रहे एक्सीडेन्ट

0
0

आजमगढ़ जिले में सड़कों पर नल के बहते पानी की वजह से सड़के टूट रही हैं साथ में इन्ही कारणों से एक्सीडेन्ट भी होते हैं|
विकाशखण्ड फूलपुर के अन्तर्गत गद्दोपुर से गये पिच पर भी ऐसे ही सब नलों के पानी बहा रहे हैं इस रास्ते से विभाग और सरकारी अमले के बडे़ अधिकारियों का आना जाना भी लगा रहता है लेकिन नलों से बहाते स्वामियों पर कोई प्रतिकृया नहीं दी जाती|
गद्दोपुर और सदरुद्दीनपुर के बीच गद्दोपुर में नाली के पानी की निकासी की गयी है उसके आगे बूढ़ापुर चकधरना में तथा ईशापुर गांव में पिच के ऊपर पानी बहाया जा रहा है|बूढ़ापुर के चकधरना में नल का पूरा पानी ही मेंड बनाकर रोड पर बहाया जा रहा है यदि किसी ने बहते पानी के बारे में कह भी दिया तो नल स्वामी मारपीट पर उतारू हो जाते हैं|

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें