पत्नी अथवा किसी महिला को पीटकर फूलपुर थाने आने पर पांच सौ रूपया इनाम- दरोगा कमलाशंकर गिरी

0
0

जनता की सेवा और कानून को बनाये रखने में जहां पुलिस का योगदान रहता है तो वहीं पर इनके द्वारा लायन आर्डर भी खराब किया जाता है, जनता से पुलिस के बारे में कोई बात की जाय तो पता चलता है कि जनता की नजरों में ये किसी विलन से कम नहीं होते| कहीं ना कहीं पुलिस अपराध को बढ़ावा देने का भी काम करती है|

ऐसा ही कुछ मामला आजमगढ़ के फूलपुर थाने से मिला है 2 दिन पूर्व फूलपुर थानान्तर्गत खुरासों गांव की रहने वाली विमला देवी पत्नी अनिल ने रमेश पुत्र सूरत के खिलाफ मारपीट करने का प्रार्थना पत्र थाने पर दी, दो दिन बाद क्षेत्रीय दरोगा कमलाशंकर गिरी जांच पर गये, दरोगा घर जाकर विमला देवी को भद्दी भद्दी गालियां देना शुरू कर दिये और रमेश पुत्र सूरत को पुनः विमला देवी को मारकर थाने आने पर 500 रुपया नगद इनाम देने को कहे|
गौरतलब है कि इस तरह के पुलीसिया रवैये से ना सिर्फ अपराध बढ़ रहे हैं बल्की महिला उत्पीड़न में भी इनका बड़ा रोल देखने को मिल रहा है

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें