Azamgarh/स्थानीय नगर में बुधवार देर शाम उपजिलाधिकारी फूल पुर नागेंद्र कुमार गंगवार के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया बाजार में सड़क के पटरी पर हुए अतिक्रमण पर बुलडोजर के प्रहार को देखकर हड़कंप मच गया
उपजिलाधिकारी फूलपुर नागेंद्र कुमार गंगवार ने नेतृत्व में अतिक्रमण हटाए का कार्य माहुल के पवई रोड तिराहा से अहिरौला वाले रोड पर शुरुआत सबसे पहले ठेला खोमिया आदि को हटाते हुए नाले पर बने चबूतरा तोड़ते हुए उप जिलाधिकारी द्वारा लोगों को लोगों से कहा गया की 24 घंटे के अंदर पटरी पर स्थाई अतिक्रमण हटवा ले नहीं तो तोड़ने के साथ-साथ कार्रवाई की जाएगी इस मौके पर अधिशासी अधिकारी दिनेश चंद्र आर्य देवकी नंद पांडे नेपाल शैलेंद्र यादव प्रभाकर यादव और कर्मचारी और भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहे हम सोनू कुमार की रिपोर्ट
In