प्रधान का आरोप निराधार गांव वालों को वितरित किया राशन

0
156

आजमगढ़/जिले के फूलपुर तहसील के अंतर्गत ग्रामसभा इशापुर के प्रधान द्वारा एसडीएम को प्राथना पत्र देकर अन्ना महोसत्व में भी कोटेदार द्वारा राशन नहीं देने का आरोप लगाया गया था लेकिन इशापुर गांव में पत्रों का कहना है की अन्न महोत्सव में हम लोगों को कोटेदार द्वारा अन्न वितरित किया गया।
वही कोटेदार ने कहा प्रधान की गलत नीतियों के विरोध करने कारण अपनी व्यक्तिगत रंजिश के चलते मेरे ऊपर निराधार आरोप लगाए जा रहे हैं।
पत्रों में आशा गौतम, राम अजोर गौतम,सुदामी देवी,प्रियंका देवी, कांता प्रजापति, कलावती देवी रामाअवतार यादव, लल्लन यादव आदि लोगों ने प्रधान के आरोप को निराधार बताया।

In