मनिहारी/गाज़ीपुर : गाजीपुर जिला के ग्राम खास मनिहारी के रहने वाले श्री राम जतन राम के पुत्र का यूपीपीसीएस में चयन हो गया जब ग्रामीणों को पता चला तो उनमें एक खुशी की लहर दौड़ पड़ी बताते चलें कि रामजतन राम पूर्व में प्रधान रहे है इनके तीन पुत्र है बडे़ पुत्र का नाम राजेंद्र राम है जो उत्तर प्रदेश पुलिस में कार्यरत है दूसरे पुत्र का नाम नागेंद्र राम है जिनका चयन वर्तमान में यूपीपीसीएस प्रयागराज से सीधी भर्ती से 9/03/2021को सहायक निदेशक रेशम पद पर चयन हुआ है बताते चले कि उनकी प्रारंभिक शिक्षा दीक्षा गांव के ही प्राथमिक विद्यालय और जूनियर हाई स्कूल की शिक्षा दीक्षा गांव के ही विद्यालय से हुई है और इंटरमीडिएट कि शिक्षा बापू इंटर कॉलेज सादात से पूर्ण किए जो पूरे विद्यालय में टापर रहे उसके बाद की शिक्षा श्री मुरली मनोहर स्नातकोत्तर महाविद्यालय बलिया से बीएससी एजी प्रथम स्थान पाकर विद्यालय का नाम रोशन किया और एनडी विश्वविद्याल में प्रवेश लिया फिर एमएससी बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में प्रवेश लिया पुन: सीएसए में प्रवेश के लिए कानपुर में परीक्षा पास किए जिन्हे मई सन् 2000 प्रदर्शक रेशम विभाग में कार्यरत रहे फिर फिर बाद में दिसंबर 2005 में एएसडीओ के पद पर कार्यरत हुवे उन्होने कहा कोई भी कार्य करने के लिए दिल में लगन और जुनून हो तो उसे हासिल किया जा सकता है जब हम कभी किसी कार्य को करते हैं उसमें निराशा और तमाम ऐसी समस्याएं आती हैं जिसे कुछ लोग अपने पथ से विचलित हो जाते हैं ऐसा नहीं करना चाहिए हमें अपने लक्ष्य के प्रति हमेशा ध्यान देना चाहिए समस्याएं आती रहती हैं इससे परेशान नहीं होना चाहिए उनके घर पर बधाई देने के लिए क्षेत्र के चारों ओर से लोग आए थे जिसमें जिला पंचायत पद के उम्मीदवार मनीष राव सीनु, शिवम हॉस्पिटल के डॉक्टर हृदय नारायण सक्सेना, महादेव राम ,नंदू राम जवाहिर, राजेश कुमार मनोज कुमार राधेश्याम लालू दुबे ज्ञानेंद्र कुमार , लालचंद रामएवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे ।
के मास न्यूज संवाददाता ब्लॉक मनिहारी आदित्य कुमार
पूर्व प्रधान पुत्र का यूपीपीसीएस में हुआ चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर
In
