शादियाबाद/गाजीपुर:- मनिहारी क्षेत्र के मोहब्बतपुर गांव में ग्रामीणों ने बताया कि सरस्वती ज्ञान मंदिर स्कूल के पीछे नंगे पांव टहल रहा था जो बिजली के संपर्क में आने से मौके पर ही मौत हो गई मिली जानकारी के अनुसार मोब्बतपुर गांव निवासी स्व रणधीर सिंह के दो पुत्र थे जिनमें से जिनमें से बड़ा लड़का का नाम उमेश सिंह और छोटा लड़का का नाम बृजेश सिंह था कुछ वर्ष पूर्व ही मृतक के छोटे भाई(बृजेश सिंह) की मौत गांव के ही पोखरे मेे डूबने से हों गई थी और लोगो ने यह भी बताता कि उमेश बहुत मिलनसार स्वभाव का व्यक्ती था
मृतक की पत्नी का नाम हंसा सिंह और दो पुत्रियां साधना सिंह (20) और शांति सिंह (8) है
जिनका रोरोकार बुरा हाल है घटना स्थल पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि योगेन्द्र सिंह और ग्राम प्रधान प्रतिनिधि हरेंद्र सिंह मौजूद रहे सूचना पाकर मौके पर हंसराजपुर पुलिस चौकी इंचार्ज प्रशांत कुमार चौधरी द्वारा शव को कानूनी कार्रवाई के लिए ले जाया गया।
के मास न्यूज संवाददाता
ब्लॉक मनिहारी
आदित्य कुमार
