गाजीपुर जिला के कासिमाबाद तहसील के अंतर्गत बदरपुर चांद में बड़े धूमधाम से बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्थल पर गणतंत्र दिवस का पर्व मनाया गया। जिसमें जिसमें पूर्व माध्यमिक विद्यालय अलावलपुर आफगा गाजीपुर के पूर्व प्रधानाचार्य महेश मास्टर एवं बिपिन बिहारी तथा बसंत राजभर और ग्राम सभा जहुराबाद के समस्त ग्राम वासी उपस्थित रहे। तथा संचालन का कार्य किशन कुमार के द्वारा किया जा रहा था। तथा आयोजक के रूप में मुन्ना कुमार शेषनाथ पूर्व प्रधान सुभाष राम सुनील कुमार भावी प्रधान ग्राम सभा जहुराबाद से हनुमान राजभर उपस्थित रहे।इस कड़ी में बसंत राजभर ने बताया कि जब तक समाज अशिक्षित रहेगा तब तक बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के सपनों को और कार्यों को नहीं समझ पाएगा। तथा वक्ता के रूप में पूर्व माध्यमिक विद्यालय अलावलपुर के पूर्व प्रधानाचार्य महेश राम ने बताया कि हमें बाबासाहेब के तीन मंत्रों को लेकर के चलना होगा तभी हमारा समाज संगठित होगा और अपने हक की लड़ाई को लड़ेगा और इसके लिए महिलाओं को भी जागरूक होना पड़ेगा।
कासिमाबाद तहसील , संवाददाता गौतम कुमार
ग्रामसभा जहुराबाद के बदरपुर चांद में डॉ. भीमराव अंबेडकर स्थल पर मनाया गया ७२वाँ गणतंत्र दिवस
In
