सत्या माइक्रो कैपिटल लिमिटेड के सहयोगियो ने करंडा थाना और चौकी पर किया वृक्षारोपण

0
0

करंडा/गाजीपुर जिला के करंडा थाना परिसर और खिजिरपुर पुलिस चौंकी परिसर में सत्या माइक्रो कैपिटल लिमिटेड के सहयोगियो ने करंडा थानाध्यक्ष संपूर्णानंद राय व चौकी इंचार्ज सत्य प्रकाश सिंह के नेतृत्व मे वृक्षारोपण किया गया। आपको बताते चलें कि सत्या माइक्रो कैपिटल लिमिटेड का उद्देश्य यह है कि अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर पर्यावरण को बचाना है। दीपक कुमार ने बताया कि हम लोग गांव के लोगों को माइक्रो लोन भी उपलब्ध कराते हैं ताकि अपना जीवन अच्छे से यापन कर सके,उन्होंने बताया कि हमने करंडा थाना परिसर में पैंतीस वृक्ष और खिजिरपुर चौकी पर पांच वृक्ष लगाया।

ब्यूरो रिपोर्ट –के मास न्यूज़ ग़ाज़ीपुर ब्यूरो चीफ शिवलोचन

In