गाजीपुर/गाजीपुर जिला में आज दिनांक 14.08.2022 को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाया गया। जिसमें मा0 राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार )खाद्य एवं आयुष उ0प्र0 सरकार के नेतृत्व मे मौन जलूस निकाला गया जो सरजू पाण्डेय पार्क से प्रारम्भ होकर आमघाट गांधी पार्क मे जाकर समाप्त हुआ। गांधी पार्क मे मा0 मंत्री, जिला पंचायत अध्यक्ष, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, नगर पालिका अध्यक्ष एवं अन्य उपस्थित अधिकारियों द्वारा महात्मा गांधी के मूर्ति पर माल्यार्पण कर नमन करते हुए शहीदों को श्रद्धान्जली देते हुए उनकी याद मे कैण्डिल जलाकर याद किया गया। तत्पश्चात मा0 मंत्री जी एवं अन्य अतिथियों द्वारा पार्क मे लगायी गयी प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया एवं मंच पर उपस्थित विभिन्न धर्मों से आये धार्मिक गुरूओ द्वारा अपनी-अपनी भाषा मे शांति पाठ का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान गाकर किया गया। इस अवसर पर शहर के विभिन्न धर्मो के धर्म गुरू, गणमान्य, बुद्धजीवी, अधिकारीगण, स्वयंसेवी संगठनों के पदाधिकारीयों ने भाग लिया।
जय प्रकाश चंद्रा,
सब ब्यूरो चीफ, गाजीपुर