मोटरसाइकिल और ट्रैक्टर में आमने-सामने हुई टक्कर

0
142

मनिहारी (गाजीपुर) जिले के थाना शादियाबाद क्षेत्र में कस्बा दयालपुर के पास आमने सामने टैक्टर और मोटरसाइकिल में हुई टक्कर। आपको बताते चलें कि मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति करंडा ब्लाक ग्राम चाड़ीपुर के रहने वाले राम प्रसाद राम सफाई कर्मचारी बहरियाबाद से घर वापस चाड़ीपुर जा रहे थे। इसी दौरान कस्बा दयालपुर के पास सामने से आ रहे टैक्टर और मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति की टक्कर हो गई, जिसमें राम प्रसाद राम गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल शादियाबाद लजाया गया।

अर्जुन पत्रकार
के मास न्यूज, सादात ब्लाक, गाजीपुर

In