गाजीपुर 17 जनवरी, 2022 (सू0वि0)- नेहरू युवा केंद्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वधान में दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन विकासखंड मोहम्मदाबाद के भाला गांव में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया 100 मीटर दौड़ में क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान बृजेश राजभर,रोहित राजभर, बादल गुप्ता, ने स्थान प्राप्त किया स लंबी कूद में क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर लाल जी कनौजिया, मंजेश कुमार, एवं पंकज रहे स कबड्डी प्रतियोगिता में भाला की टीम विजेता एवं सावना की टीम उपविजेता रही स वॉलीबॉल प्रतियोगिता में गंभीरपुर की टीम विजेता एवं दौलताबाद की टीम उपविजेता रहे स इसी प्रकार खो-खो बालिका वर्ग के प्रतियोगिता में चक मुकरी विजेता एवं सावना की टीम उपविजेता रही है। जिला युवा अधिकारी कपिल देव राम ने कहा कि सभी खिलाड़ियों को खेल की भावना से खेलना चाहिए क्योंकि खेल प्रतियोगिता में भाग लेने से आपस में भाईचारा एवं सौहार्द का माहौल पैदा होता है साथ ही शारीरिक विकास के साथ मानसिक विकास भी होता है इसी के साथ हम सभी को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए लोगों को जागरूक भी करना है। यूथ रूरल फाउंडेशन के अशोक राय ने जीवन में खेल कूद के महत्व पर प्रकाश डाला सभी के प्रति आभार जिला परियोजना अधिकारी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने प्रकट किया। इस अवसर पर राज्य प्रशिक्षक पारस नाथ यादव, प्रधान प्रतिनिधि मिंटू पटेल, अनिता यादव, बुद्धिराम राजभर, चंद्रशेखर राजभर, अखिलेश गिरि उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन अंगद सिंह यादव ने किया।
ब्यूरो रिपोर्ट —-के मास न्यूज़ गाजीपुर,सब ब्यूरो चीफ शिवलोचन
गाजीपुर मोहम्मदाबाद विकासखंड अंतर्गत ग्राम भाला में खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता हुई संपन्न
In