एस डी एम के खिलाफ अधिवक्ताओं ने खोला मोर्चा

0
103

जखनियां/गाजीपुर के जखनियां तहसील पर अधिवक्ता संघ ने जखनियां के एसडीएम अनिरुद्ध प्रताप सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बताते चलें कि अधिवक्ताओं का यह आरोप है कि एस डी एम जखनियां शैली से अधिवक्ता गण काफी नाराज हैं और उनका कहना है कि लोगों के प्रार्थना पत्र पर ध्यान नहीं देते हैं और जब अधिवक्ता उन प्रार्थना पत्रों के बारे में उनके ऑफिस में पूछताछ करने जाते है, तो एस डी एम जखनियां अधिवक्ताओं को कहते हैं कि आप यहां से चले जाइए। जिसकी वजह से अधिवक्ता, एसडीएम के इस तरह के व्यवहार से काफी आहत हैं,और उनके इस व्यवहार के खिलाफ आज जखनियां तहसील के अधिवक्ताओं ने संघ की बैठक की और एसडीएम को यहां से हटाए जाने की मांग करते हुए उनके खिलाफ नारे लगाए। अधिवक्ता संघ ने अपनी बैठक कर यह निर्णय लिया कोई भी अधिवक्ता एसडीएम के चैंबर में न जायेगा और अगर जल्द से जल्द कोई कार्रवाई नहीं हुई तो अधिवक्ता अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा सकते हैं। इस मौके पर अधिवक्ता जखनियां संघ के अध्यक्ष राम दुलारे, रामजी यति, प्रकाश सिंह, जयप्रकाश यादव, महामंत्री बृजेश कुमार, शिवपूजन चौहान, अखिला सिंह, अजय पांडे आदि के अलावा काफी संख्या में अधिवक्ता मौजूद थे।
रिपोर्ट – के मास न्यूज़,
संवाददाता – जय प्रकाश चंद्रा,
गाजीपुर

In