अफजाल अंसारी की 12 करोड़, 35 लाख रुपये की अचल सम्पत्ति हुईं कुर्क

0
124

माँचा/गाजीपुर जिला के मुहम्मदाबाद तहसील अंतर्गत माँचा में स्थित अफजाल अंसारी की 12 करोड़ 35 लाख रुपए की अचल संपत्ति को आज कुर्क किया गया। आपको बताते चलें कि जिलाधिकारी गाजीपुर द्वारा दिनांक 05.08.2022 को पारित कुर्की आदेश अन्तर्गत धारा 14(1) उ0प्र0 गिरोह बंन्ध एवं समाज विरोधी अधिनियम 1986 विरुद्ध अभियुक्त अफजाल अंसारी पुत्र शुभानुल्लाह अंसारी निवासी युसुफपुर थाना मुहम्मदाबाद द्वारा अवैध ढंग से अर्जित की गयी सम्पत्ति निम्न हैं। दिनांक 22.03.2017  को अभियुक्त द्वारा अपने संगठित अपराध से अर्जित किये धन से अपनी पत्नी फरहत अंसारी के नाम भूसम्पत्ति मौजा माँचा परगना व तहसील मुहम्मदाबाद गाजीपुर में अराजी नं0-34 रकबा 1.370 हेक्टेयर भूमि टिन सेड बाउण्ड्री वाल दोमंजिला भवन । दिनांक 22.03.2017 को अभियुक्त द्वारा अपने संगठित अपराध से अर्जित किये धन से अपनी पुत्रियों के नाम भूसम्पत्ति मौजा माँचा परगना व तहसील मुहम्मदाबाद में अराजी नं0- 53 रकबा 1.724 हेक्टेयर अराजी नं0-54 रकबा 2.901  हेक्टेयर भूमि ।दोनों संम्पत्तियों की कुल बाजारु कीमत 12 करोड़ 35 लाख रुपये है। अवैध तरीके से खरीद फरोख्त कर दाखिल खारिज न कराना व दान अभिलेख तैयार कराकर दान कर देने से सम्बन्धित उपरोक्त अचल भू-सम्पत्ति को गाजीपुर पुलिस प्रशासन के द्वारा आज दिनांक19.08.2022 को कुल बाजारू कीमत 12 करोड़ 35 लाख रुपये की भू-सम्पत्ति को मुनादी कर कुर्की की कार्यवाही की गयी।

जय प्रकाश चंद्रा,
सब ब्यूरो चीफ, गाजीपुर

In