नोनहरा/गाजीपुर जिले के नोनहरा थाना अंतर्गत चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान में थानाध्यक्ष नोनहरा द्वारा कठवा मोड़ पर थाना नोनहरा की फोर्स के द्वारा की जा रही थी इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर नोनहरा मोड़ से एक अभियुक्त गिरफ्तार किया गया जिससे नाम और पता पूछने पर वह अपना नाम राहुल कुमार पुत्र नन्दलाल रवि ग्राम देवकठिया (तलिया) थाना जंगीपुर गाजीपुर बताया। तथा अभियुक्त के कब्जे से वीडियोग्राफी कैमरा निकॉन डी 3500बरामद किया गया तथा उस अभियुक्त के ऊपर थाना नोनहरा पुलिस द्वारा विभिन्न धाराओं में मु0अ0सं0 148/22 धारा 454/380 भा0द0वि0के तहत आवश्यक कानूनी/विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
ब्यूरो रिपोर्ट के मास न्यूज़ गाजीपुर ब्यूरो चीफ शिवलोचन
In