नसीरपुर ग्राम प्रधान द्वारा कंबल का वितरण किया गया

0
134

नसीरपुर/ गाजीपुर के मनिहारी ब्लॉक अंतर्गत नसीरपुर के ग्राम प्रधान सकलदीप गुप्ता द्वारा आज गांव की सभी विधवा महिलाओं एवं विकलांग लोगों को 100 कंम्बलो का वितरण किया गया। कंबल प्राप्त करने वाले में इनरी पत्नी स्वर्गीय रामकरण राम, मुनिया देवी पत्नी स्वर्गीय लाल बिहारी, मुराही, रामराजी, तारकी, रामकली देवी, मुराही देवी, तेतरी देवी, सुशीला देवी, महेंद्र राजभर, धनौती, शंभू, भानुमति, राजेंद्र शर्मा, लाल बिहारी आदि मौजूद थे।
रिपोर्ट – के मास न्यूज़,
संवादाता – जयप्रकाश चंद्रा,
गाजीपुर

In