कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने विपक्षियों पर कसा तंज, बीजेपी को बताया सर्वजन हिताय

0
115

ग़ाजीपुर/गाजीपुर जिले के जिला पंचायत सभागार में यूपी के कैबिनेट मंत्री मत्स्य बीभाग संजय कुमार ने बिंद समाज के सभा में पत्रकारों से बयान देते हुए कहाकि पीएम मोदी ने मछुआ समाज के उत्थान के लिए ठोस कदम उठाएं हैं।उन्होंने कहाकि बीजेपी बगैर भेदभाव सभी जाति,समुदाय का विकास कर रही है।संजय निषाद ने कहाकि मछुआ समाज के विकास के लिए सरकार ने 20 हजार करोड़ की परियोजना शुरू की है।मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहाकि लक्ष्मी कभी हाथ, हाथी, साईकिल पर नही आती हैं। लक्ष्मी कमल पर आती है,कमल पानी मे होता है।संजय निषाद ने कहाकि सत्ता ही सुख समृद्धि दे सकती है,और सत्ता ही समस्याओं का समाधान कर सकती है।उन्होंने ओमप्रकाश राजभर को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहाकि पावर के नजदीक रहने पर ही अपने समाज का कुछ दिया जा सकता है,और पावर हाथी,पंजा,साईकिल के पास नही बीजेपी के पास है।उन्होंने कहाकि ओमप्रकाश राजभर हमारे साथ आएं।जय श्रीराम और जय निषादराज राजभर भैया को बुला रहे हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट के मास न्यूज़ गाजीपुर ब्यूरो चीफ शिवलोचन

In