बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं शैक्षिक समारोह हुआ संपन्न

0
246

मनिहारी/गाजीपुर :- स्पेशल ओलम्पिक भारत के जिला कार्यक्रम निदेशक एवं ब्लाक स्काउट मास्टर मनिहारी सन्तोष कुशवाहा तथा नेहरू युवा केन्द्र मनिहारी के प्रभारी राष्ट्रीय युवा स्वयसेवक अरविन्द कुमार विश्वकर्मा द्वारा आयोजित बाल क्रीडा़ (यूनिफाइड गेम ) प्रतियोगिता एवं शैक्षिक समारोह का समापन कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय ,शिक्षा-क्षेत्र मनिहारी पर समपन्न हुआ जिसमें क्षेत्र के कई गाँव एवं विद्यालय के खिलाडी़यों ने प्रतिभाग किया । भारतीय व्यायाम एवं विशेष प्रर्दशन, कबड्डी, खो,खो, वॉलीबाल, जूडो़ कराटे ( केबल बालिका वर्ग ) का खेल इवेन्ट और ऐथलेटिक्स में १००मीटर ,४०० मीटर दौड़ तथा लम्बी कूद समपन्न हुआ । भारतीय व्यायाम एवं विशेष प्रर्दशन में कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय मनिहारी के बच्चों ने प्रथम, खो-खो बालक वर्ग एवं बालिका में कन्या मनिहारी प्रथम तथा सरायमनिकराज एवं बसीला द्वितीय स्थान पर रहा। कबड्डी में युसुफपुर खड़बा प्रथम तथा अकराव द्वितीय स्थान पर रहा ।वॉलीवाल खेल में गौसपुर बुजुर्गा (भुवापुर) प्रथम तथा बरईपारा द्वितीय स्थान पर रहा । जूडो़ में महिमा कश्यप, निशू कुमारी ने अपने अपने भार वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा 100 मीटर दौड़ में शिवम खरवार प्रथम तथा विशाल राजभर द्वितीय और संदीप यादव तृतीय स्थान पर रहे 400 मीटर दौड़ सत्यम यादव प्रथम, शिवम खरवार द्वितीय स्थान तथा साविर अली तृतीय स्थान पर रहे एवं लम्बी कूद प्रतियोगिता में एम०डी० साविर अली प्रथम स्थान,वृजेश खरवार द्वितीय स्थान तथा रोहीत यादव तृतीय स्थान पर रहे ।बाल क्रीडा़ प्रतियोगिता को सम्पादित करने में श्री राम स्काउट दल के राज्य पुरस्कार प्राप्त स्काउट बच्चों ने अपना पूर्ण योगदान प्रदान किया । कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला परियोजना अधिकारी श्री वृजेश कुमार श्रीवास्तव तथा विशिष्ट अतिथि श्री अंगद सिंह यादव (जिला परियोजना खेल अधिकारी ) तथा स्पेशल ओल्म्पिक भारत के जिला उपाध्यक्ष श्री गोविन्द कुमार चौहान के कर कमलो से सम्पन्न हुआ । वॉलीबाल खेल के मुख्य निर्णायक श्री सत्यप्रकाश यादव राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक मनिहारी , श्री राजू कुमार, तथा श्री कमलेश कुमार, कबड्डी खेल के निर्णायक स्पेशल ओल्म्पिक भारत के स्वयंसेवक श्री अमीत कुमार ,श्री पियुष कुमार, श्री विकास कश्यप, तथा खो-खो स्काउट गौतम कुमार , अजय कुमार, रहे । खेल के सभी इवेन्ट में इच्छुक खिलाडी़यों ने बढ़-चढ़ कर उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया तथा अनुशासन में रहते हुए खेल भावना से खेल खेला ।

रिपोर्ट :- के मास न्यूज जखनिया तहसील संवाददाता आदित्य कुमार

In