जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न धर्मों के धर्मगुरुओं के साथ मीटिंग किया

0
92

गाजीपुर/गाजीपुर के जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन गाजीपुर में जनपद के विभिन्न धर्मों के धर्मगुरुओं, व्यापार मंडल के विभिन्न पदाधिकारियों तथा विभिन्न थाना क्षेत्रों से आए हुए सम्भ्रांत व्यक्तियों के साथ मीटिंग की गई। मीटिंग में सम्मिलित हुए व्यक्तियों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली गई एवं उनके निराकरण के बारे में संबंधित को निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा आए हुए लोगों को शासन के दिशानिर्देश के अनुसार आपसी सौहार्द तथा भाईचारा बनाए रखने के लिए विभिन्न धर्मों के लोगों से अनुरोध किया गया । धर्मगुरुओं से अपील की गई कि वह लोगों से आपसी भाईचारा, शान्ति एवं सौहार्द बढ़ाने के लिए लोगों से अपील करें ,लोगों को जागरूक करें, आए हुए विभिन्न धर्मगुरुओं द्वारा अपनी बात मीटिंग में रखी गई तथा लोगों को शांति सौहार्द एवं आपसी भाईचारा के साथ रहने के लिए अपील की गई । इसके बाद जनपद के विभिन्न अधिकारियों व अपर पुलिस अधीक्षक नगर/ग्रामीण, सभी क्षेत्र के क्षेत्राधिकारी, उप जिलाधिकारियों तथा संबंधित थानों के थानाध्यक्षों अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ मीटिंग की गई एवं क्षेत्र में जनपद में शांति सौहार्द बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

जय प्रकाश चंद्रा,
सब ब्यूरो चीफ, गाजीपुर

In