जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने इन्वेस्टर समिट 2023 में प्रतिभाग करने वाले जनपद के उद्यमियों के प्रति आभार व्यक्त किया

0
91

गाजीपुर/गाजीपुर जनपद की जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने इन्वेस्टर समिट 2023 में गाजीपुर के निवेश कुंभ में प्रतिभाग करने वाले जनपद के उद्यमियों के प्रति आभार व्यक्त किया। आपको बताते चलें कि उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 का समापन लखनऊ में महामहिम राष्ट्रपति भारत सरकार द्रोपती मुर्मु द्वारा किया गया। इस अवसर पर महामहिम राष्ट्रपति के साथ मा0 राज्यपाल उ0 प्र0 आनन्दी बेन पटेल, मा0 मुख्यमंत्री उ0 प्र0 योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केवश प्रसाद मौर्य एंव ब्रजेश पाठक तथा देश/विभिन्न देशों के उद्योगपति आदि उपस्थित थे। जनपद स्तर पर इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण रायफल क्लब सभागार में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में उद्यमियों एवं निवेशकों के बीच किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता, अपर जिलाधिकारी वि0 रा0 अरूण कुमार सिंह, एस० पी० ग्रामीण अभिषेक भारती, जी० एम० डी० आई० सी० सहित समस्त जनपदस्तरीय अधिकारियों एंव जनपद के उद्यमियों एंव निवेशकों ने समारोह का लाइव प्रसारण देंखा। कार्यक्रम का समपान राष्ट्रगान गाकर किया गया। इन्वेस्टर समिट में समापन तक जनपद में कुल 3009.33 करोड़ रू0 के निवेश प्राप्त हुए है। जिसमें विभिन्न क्षेत्रों के 204 प्रस्ताव शामिल है जिसमें 179 प्रस्ताव का एम० ओ० यू० जारी हो चुका है। शेष कुछ दिनों में जारी हो जायेगे। जनपद स्तर पर ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 समापन अवसर पर जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने इन्वेस्टर समिट 2023 गाजीपुर निवेश कुंभ में प्रतिभाग करने वाले जनपद के उद्यमियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा जनपद गाजीपुर में निवेशकों से बहुत अच्छा निवेश मिला है । आज समापन तक कुल 3009.33 करोड़ रूपये के निवेश प्राप्त हुए है। जिससे 10202 लोगों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि इन्वेस्टर समिट मे इस जनपद के लक्ष्य से 10 गुना से अधिक का निवेश प्राप्त हुआ है। जनपद के लिए यह बहुत ही अच्छा संकेत है। उन्होंने कहा कि इन्वेस्टर समिट में सबसे अधिक 400 करोड़ का प्रस्ताव सुखबीर एग्रो एनर्जी लि0 का है । जनपद में निवेशकों के भूमि की समस्या पर जवाब देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि नन्दगंज इंडस्ट्रियल स्टेट में जो युनिट्स बंद पड़ी है। उनको निरस्त कर नये निवेशकों को मौका दिया जायेगा। इसके अतिरिक्त इंडस्ट्रियल एरिया के उपर भी विचार किया जा रहा है। बंद पड़ी चीनी मील के जमीन के लिए यू0 पी0 सी0 डा0 एवं शासन स्तर से वार्ता जारी है। तथा राज्य उद्योग बन्धु को प्रस्ताव भेजा गया हैं। कुछ महीनों में इस पर निर्णय भी हो जायेगा। इसके अतिरिक्त यदि उद्यमी मिलकर भी प्राईवेट इंडस्ट्रियल पार्क लगाना चाहते है, तो उसपर सरकार की भी हैण्ड होल्डिग रहेगी जिससे उद्यमियों को आसानी होगी।

जय प्रकाश चंद्रा
ब्यूरो चीफ, के मास न्यूज, गाजीपुर

In