जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने 75वाँ स्वतंत्रता दिवस मनाया

0
103

गाजीपुर, उत्तर प्रदेश यहां के जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने देश का 75 वा स्वतंत्रता दिवस मनाया। उन्होंने अपने संबोधन में सबको संबोधित करते हुए कहा कि आजादी बड़े ही संघर्ष एवं बलिदान के बाद मिली है। आज का दिन हमारे देश के शहीदों को भी याद करने का दिन है, जिनके बलिदान स्वरूप हमें आज का गरिमामई दिन मनाने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ है। हमें राष्ट्रीय एकता, अखंडता, धर्मनिरपेक्षता को बनाए रखने के साथ-साथ सर्वधर्म समभाव व भाईचारा की भावना को स्थापित करना हमारा कर्तव्य है। अतः इस दिवस को गरिमा व सम्मान के साथ मनाया जाना देश के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। सभी लोग भावनात्मक एकता स्थापित करें, जिससे देश उन्नति के मार्ग पर अग्रसर हो सके।

रिपोर्ट – के मास न्यूज़ संवाददाता जयप्रकाश चंद्रा मनिहारी, गाज़ीपुर

In