नसीरपुर/गाजीपुर के मनिहारी ब्लॉक अंतर्गत नसीरपुर ग्राम में आज शाम 6:00 बजे के करीब रविंदर राम के घर पर अनजान कारणों से लगी आग की वजह से दो छप्पर उसमें रखी हुई चारपाई, चौकी, कपड़ा, साइकिल व भूसा में रखा अनाज जलकर राख हो गया। मौके पर ग्राम प्रधान सकलदीप गुप्ता, क्षेत्र पंचायत सदस्य मोहन, जिला पंचायत सदस्य मनीष राव शिनू , आकाश, विजय, पिंटू, अजय, जगदेयी देवी, कमलाकांत एवं अन्य ग्रामीण लोग मौजूद थे।
रिपोर्ट – के मास न्यूज़,
संवादाता – जय प्रकाश चंद्रा,
गाजीपुर
In