अवैध रुप से गोवंश काटने का उपकरण  व मिट के साथ पांच अभियुक्त हुए गिरफ्तार

0
511

बड़सरा/गाजीपुर जिला के करंडा थाना अंतर्गत बड़सरा ग्राम से पुलिस ने गोवंश काटने के उपकरण व 20 किलोग्राम गोमांस के साथ पांच अभियुक्तों को किया गिरफ्तार। प्राप्त जानकारी के अनुसार आपको बताते चलें कि जनपद गाजीपुर में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहें अभियान के तहत आज दिनांक 18.09.2022 को ग्राम बड़सरा, थाना करंडा, जनपद गाजीपुर से पुलिस ने शहनवाज कुरैशी पुत्र शाहिद निवासी अंसारी मोहल्ला कस्बा व थाना जमानिया, मोहम्मद एजाज पुत्र जहूर अहमद, तुफैल अहम पुत्र स्व0 अलाउद्दीन, मो0 कादिर पुत्र स्व0 मो0 रिजवान व मो0 शोहराब पुत्र अजमुल्लाह निवासी ग्राम बडसरा थाना- करंडा जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार किया। जिनके पास से 20 किलो गोमांस, एक कुल्हाड़ी, दो चाकू, लकड़ी का ठीहा, दो लोहे का तराजू , 1 kg का बाट- दो, 200 gm का बाट एक प्राप्त हुआ। जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 178/22 धारा 429 भा0द0वि0 व 11 पशु क्रूरता अधिनियम,मु0अ0सं0 179/22 धारा 4/25 आर्म एक्ट पंजीकृत किया गया ।

जय प्रकाश चंद्रा,
सब ब्यूरो चीफ, गाजीपुर

In