बेसो नदी में आई बाढ़, फ़सल देखने गई महिला की हुई मौत

0
51

शादियाबाद/ गाजीपुर :- घटना थाना शादियाबाद के क्षेत्र गुरैनी गांव के मौजा रकबा की है बताते चले कि पिछले दिनों में हुई तेज बारिश से नदियो का बहाव उफान पर है जिससे आसपास की फसलें बर्बाद हो रही है रकबा गांव के निवासी राम नगीना पत्नी माला देवी (46) अपनी गांव की महिला फल्ली देवी(43) के साथ अपने फसल को देखने के लिए गई थी की जाते समय अचानक दोनों का पैर फिसलने से पानी के तेज बहाव में बहने लगी किसी तरह से फल्ली देवी अपना बचाव करते बाहर निकली लेकिन माला देवी की मौके पर ही मौत हो गई फल्ली देवी को उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनिहारी ले जाया गया और थाना शादियाबाद के द्वारा मृतका माला देवी को पोस्टमार्टम के लिए गाजीपुर भेज दिया गया इस घटना से क्षेत्र में चारों तरफ शोक की लहर दौड़ पड़ी।

के मास न्यूज जखनिया तहसील सवाददाता आदित्य कुमार

In