बैंकमित्र से बीते दिनों हुई लूट घटना में गाजीपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता पुलिस मुठभेड़ में लुटेरे पैसे के साथ हुए गिरफ्तार

0
192

सेनोबांध/गाजीपुर जिला के बिरनो थाना अंतर्गत सेनोबांध से गाजीपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता बैंकमित्र से बीते दिनों हुई लूट घटना में पुलिस मुठभेड़ में लुटेरे पैसे के साथ हुए गिरफ्तार। प्राप्त जानकारी के अनुसार आपको बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के द्वारा जनपद में अपराध व अपराधियों व संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग हेतु दिए गए आदेशों/निर्देशों के क्रम में दिनांक 05/11/2022 को समय करीब 09.40 बजे रात्रि सूचना मिली की थाना दुल्लहपुर क्षेत्र अंतर्गत मलेठी मोड़ के पास थाना दुल्लहपुर पुलिस द्वारा बैरिकेटिंग लगाकर चेकिंग की जा रही थी कि दो बाइक सवार बदमाश पुलिस को गाली देते हुए जान से मारने की नियत से पुलिस टीम पर फायर करते हुए थाना बिरनो की तरफ भागने लगे थाना प्रभारी दुल्लहपुर द्वारा कंट्रोल रूम को अवगत कराते हुए बदमाश का पीछा किया गया। और स्वाट टीम व बिरनो पुलिस द्वारा थाना बिरनो क्षेत्र अंतर्गत जयरामपुर के पास चेकिंग की जा रही थी सूचना पर उन दोनों बदमाश की घेराबंदी का प्रयास करते हुए पुलिस टीमों के द्वारा बिरनो दुल्लापुर रोड पर सेनोबांध के पास घेराबंदी की गयी, पुलिस टीम की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश अरविंद कुमार यादव को पैर में गोली लगी और वह घायल होकर गिर गया तथा दूसरे बदमाश द्वारा भागने का प्रयास किया गया जिसे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। अरविंद कुमार यादव के पास से एक मोटरसाइकिल, एक अवैध तमंचा मय एक जिंदा कारतूस व दो खोखा कारतूस बरामद हुआ एक बैग मिला जिसमें ₹105000 रुपए नगद बरामद हुआ तथा अभियुक्त प्रिंस कुमार भारद्वाज के पास से एक अवैध तमंचा दो कारतूस बरामद हुआ।अरविंद कुमार यादव पुत्र कन्हैया यादव निवासी अहियाचक थाना चिरैयाकोट जनपद मऊ, उम्र करीब 28 वर्ष और प्रिंस कुमार भारद्वाज पुत्र ऋषिकेश भारद्वाज निवासी बिलावल भट्टी थाना बिरनो जनपद गाजीपुर, उम्र करीब 21 वर्ष। घायल बदमाश अरविंद कुमार यादव को सीएचसी अस्पताल बिरनो में भर्ती कराया गया है। अन्य छानबीन और विधिक कार्यवाही की जा रही है।

जय प्रकाश चंद्रा
ब्यूरो चीफ, के मास न्यूज, गाजीपुर

In