गाजीपुर /गाजीपुर जिला अधिकारी मंगला प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के द्वारा यह अवगत कराया है कि सामान्य निर्वाचन 2022 का विधान सभा चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक कराया जाना सुनिश्चित किया गया है इसके लिए चुनाव आयोग ने सख्त गाइडलाइन जारी किया है। इस लिए हमारे जिले में शासन व्यवस्था चुस्त की गई है गाजीपुर जनपद के पूर्वी छोर पर बिहार बॉर्डर से सटे हुए 45 बूथ अति संवेदनशील माने जा रहे हैं। वहां पर हमारे सीनियर ऑफिसर एवं खुद एसपी साहब बराबर दौड़ा कर रहे हैं जिससे कि उस सीमा के अंतर्गत चुनाव में गड़बड़ी पैदा करने वालों गुंडा माफियाओं के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जा सके।जहां-जहां अति संवेदनशील बूथ है वहां पर कड़ी कार्रवाई करने के लिए शासन व्यवस्था चुस्त रखा जाएगा । चुनाव की तिथि घोषित कर दी गई है गाजीपुर जनपद में 10 फरवरी से 17 फरवरी तक नामांकन की प्रक्रिया इसके बाद जांच की प्रक्रिया पुणे नामांकन वापसी की प्रक्रिया तथा 7 मार्च को वोट पोल होगा एवं 10 मार्च से 12 मार्च तक जंगीपुर मंडी परिसर में वोटों की गिनती की प्रक्रिया संपन्न की जाएगी।गाजीपुर जनपद में जहां महिलाओं वोटरो की संख्या ज्यादा है वहां पर दो दो महिला कर्मचारी बूथों पर भेजी जाएंगी जिससे कि किसी को कोई असुविधा ना हो । जिलाधिकारी मंगला प्रसाद ने बताया कि चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को प्रचार प्रसार के दौरान 40 लाख रुपए से ज्यादा खर्च नही करना होगा और ना ही अपने साथ गाड़ियों में नकद राशि लेकर चलना होगा। आवश्यकता से अधिक पैसा लेकर प्रचार प्रसार करते वक्त पकड़े गए तो, पैसा भी जप्त होगा और उनके खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही भी की जाएगी चुनाव के दौरान चाहे वह गुंडे हो या अन्य जनमानस कोई गड़बड़ी पैदा करते हैं तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ब्यूरो रिपोर्ट— के मास न्यूज़ गाजीपुर सब ब्यूरो चीफ शिवलोचन
निर्वाचन आयोग की गाइडलाइंस चुनाव प्रचार में प्रत्याशी द्वारा40 लाख रुपए से ज्यादा नहीं होंगे खर्च
In