अन्तराज्यीय शराब तस्कर 325 पेटी कुल 6540 बोतल अंग्रेजी अवैध शराब के साथ हुए गिरफतार

0
394

जमानियां/गाजीपुर जिला के कोतवाली थाना अंतर्गत जमानियां मोड़ के पास से कोतवाली पुलिस ने अन्तराज्यीय शराब तस्कर 325 पेटी कुल 6540 बोतल अंग्रेजी अवैध शराब व एक डीसीएम के साथ तीन आरोपीयों को किया गिरफतार। पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के आदेश के क्रम में जनपद गाजीपुर में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे चेकिंग अभियान व वाँछित अपराधियों की गिरफ्तारी के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर गाजीपुर के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर गाजीपुर के कुशल पर्यवेक्षण व निरीक्षक अपराध सुरेन्द्र नाथ सिंह थाना कोतवाली गाजीपुर के नेतृत्व में आज दिनांक 13.11.2022 को मय हमराह उ0नि0 अमित कुमार पाण्डेय, उ0नि0 अभिषेक सिंह, उ0नि0 शिवाकान्त मिश्रा मय हमराह हे0का0 कृपा शंकर सिंह , हे0का0 हरिकेश राय, का0 सदानन्द , का0 विकास तिवारी, का0 राघवेन्द्र, का0 जितेन्द्र कुमार, का0 रोहित यादव, का0 संदीप कुमार, का0 विशाल यादव द्वारा मुखबीरी सूचना के आधार पर जमानियां मोड़ तिराहा के पास से एक डीसीएम ट्रक से डीसीएम ट्रक पर कूट रचित व फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर अवैध अग्रेजी शराब का विक्रय हेतु परिवहन करने वाले 03 शातिर अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर रोहित कुमार उपाध्याय पुत्र श्रीनिवास उपाध्याय निवासी बसुदेवा थाना चितवाडा गांव जनपद बलिया, रमेश राजभर पुत्र शिवकुमार राजभर निवासी बसुदेवा थाना चितवाडा गांव जनपद बलिया, चन्दन राम पुत्र गंगा राम निवासी बसुदेवा थाना चितवाडा गांव जनपद बलिया को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 325 पेटी कुल 6540 बोतल BLUE HIGH मार्का कुल 2925 लीटर अंग्रेजी शराब नाजायज व एक डीसीएम बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की गयी है।

जय प्रकाश चंद्रा
ब्यूरो चीफ, के मास न्यूज, गाजीपुर

In