मदन सिंह यादव ने बीजेपी प्रत्याशी के एजेंटों पर आरोप लगाया

0
78

गाजीपुर/ एमएलसी चुनाव में प्रत्याशी मदन सिंह यादव ने बीजेपी प्रत्याशी चंचल सिंह के एजेंटों पर आरोप लगाते हुए, कहा की एजेंट लोग अंदर वोटरों को दबाव दे रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया की सादात एवं सदर केवल दो ब्लाक में समस्या है और जगह कोई दिक्कत नहीं है।उन्होंने इसकी शिकायत मौखिक रूप से चुनाव में लगे अधिकारी से की और साथ ही एजेंटों को बाहर बैठाने की बात कही। चुनाव अधिकारी ने कहा की एजेंट अंदर बैठ सकते हैं। उनको बाहर बैठने के लिए हम नहीं कर सकते हैं। यह बात मदन सिंह यादव ने मीडिया को दिए अपने बयान में कहीं।

रिपोर्ट – के मास न्यूज़,

संवाददाता – जय प्रकाश चंद्रा,
गाजीपुर

In