गाजीपुर एम पी एम एल ए कोर्ट में माफिया बृजेश सिंह की हुई पेशी

0
115

गाजीपुर/गाजीपुर जिला के मुहम्मदाबाद क्षेत्र में बहुचर्चित उसरी चट्टी हत्याकांड में मुख्तार अंसारी के काफिले पर हमला हुआ था, जिसमें आज गाजीपुर एम पी एम एल ए कोर्ट में पेश हुए बृजेश सिंह। आपको बताते चलें कि 15 जुलाई 2001 को मुहम्मदाबाद क्षेत्र के उसरी चट्टी पर मुख्तार अंसारी के काफिले पर हमला हुआ था, जिसमें स्वचालित हथियारों का जमकर प्रयोग किया गया था। इस घटना में मुख्तार अंसारी के गनर और ड्राइवर की मौत हो गरीब थी, जिसमें बृजेश सिंह मुख्य आरोपी हैं। आज मुख्तार अंसारी की गवाही होनी और बृजेश सिंह की पेशी थी। परन्तु आज मौसम खराब होने से मुख्तार अंसारी के बांदा जेल से नहीं लाया जा सका, बृजेश सिंह की पेशी हुई। और बृजेश सिंह के वकील ने बताया कि 17.01.2023 को अगली तारीख है ‌।

जय प्रकाश चंद्रा
ब्यूरो चीफ, के मास न्यूज, गाजीपुर

In