गाजीपुर/ मऊ जिले के चिरैयाकोट कोतवाली थाना अंतर्गत सिरसा मऊ ग्राम के पास मेन हाईवे पर मारुति कार एवं टेंपो में जबरदस्त भिड़ंत हो गई यह हादसा उस समय हुआ करीब 1:00 बजे दोपहर में चिरैयाकोट के तरफ से मारुति कार आ रही थी और दुल्लापुर के तरफ से टेंपो जा रहा था जिसमें चालक की लापरवाही से टेंपो में मारुति कार टक्कर मार दिया जिसमें टैंपू में सवार 10 लोग थे जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई 8 लोग घायल हो गए तत्काल वहां पर आसपास के लोग मौजूद होकर घायलों को उपचार के लिए स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए तथा चिरैयाकोट थाना कोतवालीमे स्थानीय लोगों द्वारा सूचना देने पर सुरक्षाकर्मी पहुंच गए। क्षतिग्रस्त मारुति कार को जेसीबी द्वारा टोचन कर थाने पर ले जाया गया एवं टेंपो को पब्लिक द्वारा सड़क से नीचे पलटने के कारण बाहर निकाला गया एवं उसे भी प्रशासनिक कार्यवाही हेतु पुलिस थाना कोतवाली चिरैयाकोट ले जाने की तैयारी में थी खबर लिखे जाने तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि दोनों चालक कहां कहां के थे ।
ब्यूरो रिपोर्ट—के मास न्यूज़ गाजीपुर सब ब्यूरो चीफ शिवलोचन
मारुति कार एवं टैंपू में हुई जबरदस्त भिड़ंत सात घायल दो की मौत
In