नगवा चट्टी/ गाजीपुर के सदर तहसील अंतर्गत नगवा चट्टी के आसपास प्रकृति ने ढाया कहर। वहां उपस्थित लोगों के अनुसार करीब एक इंच के बर्फ के टुकड़े आधे घंटे तक गिरे। जिससे रोड वह खेत में एक इंच की मोटी चादर बिछ गई । वहां के आसपास के एरिया का आलम यह था की जिधर देखिए उधर बर्फ ही बर्फ दिखाई दे रही थी। रोड पर बर्फ होने की वजह से गाड़ी लेकर चलना मुश्किल हो रहा था लोग बड़े मुश्किल से रोड पर चल पा रहे थे। इस प्राकृतिक आपदा की वजह से सबसे ज्यादा नुकसान किसानों का हुआ है। आलू की फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई है। साथ ही साथ गेहूं व अन्य फसलों का काफी ज्यादा नुकसान हुआ है।
रिपोर्ट – के मास न्यूज,
संवाददाता -जय प्रकाश चंद्रा,
गाजीपुर
In