गाजीपुर जिले में मकर संक्रांति के अवसर पर खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सूर्य नमस्कार का किया गया विभिन्न ब्लाकों में आयोजन

0
111

गाजीपुर 14 जनवरी, 2022 (सू0वि0)- नेहरू युवा केंद्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वधान में मकर संक्रांति के अवसर पर सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया स जिसमें युवा मंडल एवं स्वयंसेवकों ने विकासखंड सैदपुर, सदर ,करंडा, एवं जमानिया में प्रमुख रूप से सूर्य नमस्कार कर स्वस्थ और स्वच्छ भारत बनाने का संकल्प लिया साथ ही मतदान के प्रति भी लोगों को जागरूक किया स
जिला युवा अधिकारी कपिल देव राम ने बताया कि मकर सक्रांति के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत देशभर में 75 लाख युवा सूर्य नमस्कार कर देश को स्वच्छ भारत एवं स्वस्थ भारत बनाने का संकल्प ले रहे। नमामि गंगे अभियान के अंतर्गत गंगा ग्रामों में स्वच्छता अभियान चलाकर सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों गंगा दूत अलग-अलग गंगा घाटों पर स्वच्छता अभियान चलाकर सूर्य नमस्कार किए स जिला परियोजना अधिकारी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि मकर संक्रांति के अवसर पर गंगा दूत गंगा घाटों पर स्वच्छता अभियान चलाकर गंगा घाटों को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने का संदेश दे रहे हैं। इस अवसर पर पारसनाथ यादव प्रशिक्षक ,राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक विवेक प्रजापति ,अमन, प्रद्युमन शर्मा ,नीतू ,खुशबू वर्मा, चंदन पटेल ,राजकुमार चौधरी, रंजीत, अभिमन्यु आदि लोग उपस्थित रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट —–के मास न्यूज़ गाजीपुर सब ब्यूरो चीफ शिवलोचन

In