अवैध गाँजा के साथ एक अभियुक्त हुआ गिरफ्तार

0
90

 

रक्सहा/गाजीपुर जिला के दिलदारनगर थाना अंतर्गत ग्राम – रक्सहा में अवैध गाँजा के साथ एक अभियुक्त हुआ गिरफ्तार। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दिनांक 11/07/2022 को व0उ0नि0 चन्द्रशंकर मिश्र मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर रक्सहा चौराहे से पहले सड़क के किनारे स्थित अली प्रधान के ईट भट्टे के पास ग्राम रक्सहा से अभियुक्त योगेश सिंह कुशवाहा पुत्र वेद प्रकाश निवासी दिलदारनगर गाँव थाना दिलदारनगर जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से 01 किलो 225 ग्राम नाजायज गाँजा बरामद हुआ है। गांजा बरामदगी के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 109/22 धारा 8/20 NDPS Act पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता –
योगेश सिंह कुशवाहा पुत्र वेद प्रकाश निवासी दिलदारनगर गाँव थाना दिलदारनगर जनपद गाजीपुर ।

अपराधिक इतिहास –

1.मु0अ0सं0 12/2021 धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट थाना दिलदारनगर जनपद गाजीपुर।
2..मु0अ0सं0 109/22 धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट थाना दिलदारनगर जनपद गाजीपुर।

गिरफ्तारी करने वाली टीम-

1.व0उ0नि0 चन्द्रशंकर मिश्र थाना दिलदारनगर गाजीपुर।
2. का0 चन्द्रप्रकाश पटेल थाना दिलदारनगर गाजीपुर।
3.का0 नरेश कुमार थाना दिलदारनगर गाजीपुर।

जय प्रकाश चंद्रा,
सब ब्यूरो चीफ, गाजीपुर

In