चोरी के ट्रैक्टर के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया

0
73

 

जमानियाँ/गाजीपुर जिला के जमानियां थाना अंतर्गत देवढ़ी पुल से चोरी के एक आयशर ट्रैक्टर के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 14.07.2022 को उ0नि0 संतोष कुमार मय हमराह कर्मचारीगण के साथ देवढ़ी पुल से समय लगभग सुबह 06.10 बजे अभियुक्त उमेश सिंह पुत्र रामराज सिंह निवासी ग्राम प्रहलादपुर थाना जमानियाँ जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार कर अभियुक्त के पास से एक आयशर ट्रैक्टर चेचिस न0 930715479892 व एक देशी तमंचा व दो जिन्दा कारतूस 12 बोर का बरामद कर अभियुक्त को जेल भेजा गया ।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता–
उमेश सिंह पुत्र रामराज सिंह निवासी ग्राम प्रहलादपुर थाना जमानियाँ जनपद गाजीपुर ।
बरामदगी का विवरण–
एक आयशर ट्रैक्टर चेचिस न0 930715479892 व एक देशी तमंचा व दो जिंदा कारतूस 12 बोर ।

आपराधिक इतिहास–
1.मु0अ0सं0 04/2011 धारा 419,420 आईपीसी थाना जमानियाँ गाजीपुर
2.मु0अ0सं0 261/2022 धारा 406,411 आईपीसी थाना जमानियाँ गाजीपुर
3.मु0अ0सं0 262/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना जमानियाँ गाजीपुर
4.मु0अ0सं0 154/2022 धारा 120बी,201,302 आईपीसी थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली

गिरफ्तार करने वाले टीम का नाम –
1. उ0नि0 संतोष कुमार चौकी प्रभारी अभईपुर थाना जमानियां गाजीपुर ।
2. का0 जितेन्द्र कुमार सिंह थाना जमानियाँ गाजीपुर ।
3. का0 नरसिंह यादव थाना जमानियाँ गाजीपुर ।

जय प्रकाश चंद्रा,
सब ब्यूरो चीफ, गाजीपुर

In