उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के नहीं आने से जनता हुई नाराज‌

0
235

‌ जखनिया/ गाजीपुर के अंतर्गत हथियाराम मठ पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का प्रोग्राम दोपहर 1.25 का प्रोग्राम था परन्तु किन्ही कारणों से नहीं आ पाए जनता उनका इंतजार तेज धूप में 2:30 बजे तक करती रही, लेकिन उनका प्रोग्राम कैंसिल होने की वजह से जनता काफी आक्रोशित नजर आई। रिपोर्ट – के मास न्यूज़। जय प्रकाश चंद्रा। मनिहारी, गाजीपुर

In