गाजीपुर/गाजीपुर जिला के पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे ने आज दिनांक 01.11.2022 को पुलिस कार्यालय गाजीपुर से यातायात माह-नवम्बर 2022 का शुभारंभ किया गया। यातायात जागरुकता के क्रम में पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस कार्यालय में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों एवं सम्मानित पत्रकार बन्धुओं को यातायात नियमों से सम्बंधित जानकारियाँ दी गयी। इसी क्रम में रैली व ई-रिक्शा वाहन के चालकों को पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी शासन के निर्देशानुसार नवंबर माह को यातायात माह के रूप में मनाया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा सुरक्षित यातायात सुनिश्चित कराने हेतु लोगों को हेलमेट पहनने, सेफ्टी बेल्ट लगाने हेतु प्रेरित करते हुए सावधानी पूर्वक रोड पर चलने, यातायात नियमों का पालन करने हेतु सुझाव दिया गया एवं रोड सेफ्टी के प्रति लोगों को जागरुक किया गया तथा यातायात नियमों के प्रति जागरुक रहकर उनका पालन करने की अपेक्षा की गयी। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक, गाजीपुर, क्षेत्राधिकारी यातायात व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण एवं गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहें।
जय प्रकाश चंद्रा
ब्यूरो चीफ, के मास न्यूज, गाजीपुर