मनिहारी/गाजीपुर जिला के ग्राम सभा खास मनिहारी में लोगों ने बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई। इस अवसर पर ग्रामीणों के द्वारा सबसे पहले तथागत गौतम बुद्ध की पंचशील वंदना ,त्रिशरण किया गया तत्पश्चात युवकों द्वारा बाइक रैली निकाली गई यह रैली मनिहारी से शादियाबाद चौराहा होते हुए सिधार बाजार तक गई। रैली में लगभग सौ की संख्या में बाइक से लोगों ने भारत के संविधान निर्माता की जय- जयकार करते एवं नाचते गाते हुए पुरे झांकी को घुमाया। कमेटी के अध्यक्ष सतीश कुमार, मोनू, विशाल, सत्यानंद, आदित्य, यशवंत, सतीश (बड़े बाबू), महादेव, राजेश, बबलू कुमार, सरवन कुमार, अभय कुमार इत्यादि के साथ काफी संख्या में गांव के लोग मौजूद थे।
रिपोर्ट – के मास न्यूज़,
संवादाता – जय प्रकाश चंद्रा,
गाजीपुर
In