मनिहारी ब्लॉक के प्रधान संघ अध्यक्ष एवं सभी ग्राम प्रधानों ने ग्राम पंचायत अधिकारी पर लगाया आरोप

0
402

मनिहारी/गाजीपुर जिला के मनिहारी ब्लॉक पर आज प्रधान संघ अध्यक्ष एवं मनिहारी ब्लॉक के सभी ग्राम प्रधानों ने ग्राम विकास अधिकारी सुधीर सिंह एवं सुनील सिंह पर लगाया गंभीर आरोप। आपको बताते चलें कि आज मनिहारी ब्लॉक के सभागार में सभी ग्राम प्रधान इकट्ठा हुए तथा आपस में एक मीटिंग कर ग्राम पंचायत अधिकारी सुनील सिंह एवं सुधीर सिंह के खिलाफ खंड विकास अधिकारी, मनिहारी को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें सभी ग्राम प्रधानों का आरोप था कि सुधीर सिंह एवं सुनील सिंह का कहना है, कि जो मनरेगा आईडी जनरेट हुई है उस पर कार्य करने के लिए हमारे ही रिश्तेदार के फार्म से आप सभी प्रधानों को ईट लेकर कार्य करना होगा वही प्रधान संघ अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि हम सबके पेमेंट बिल पर दस्तखत नहीं करते हैं और कहते हैं, कि जब तक हमारे फर्म से ईट नहीं आएगी तब तक हम कोई कार्य नहीं करने देंगे। प्रधान संघ ने खंड विकास अधिकारी मनिहारी को दिए गए अपने ज्ञापन में यह मांग की है कि, जब तक दोनों अधिकारी यहां से तबादला नहीं किए जाते हैं तब तक हम लोग चैन से नहीं बैठेंगे प्रधान संघ अध्यक्ष ने बताया कि खंड विकास अधिकारी को हम लोगों ने ज्ञापन सौंपा है जिसके तहत अगर 3 दिन के अंदर कार्यवाही नहीं होती है तो हम लोग धरने पर बैठेंगे।

जय प्रकाश चंद्रा, सब ब्यूरो चीफ, गाजीपुर

In